कुत्तों के झुंड ने चीतल पर किया हमला...हुई मौत...बिरगुड़ी रेंज के बोराई सीतानदी टाईगर रिजर्व बीट का मामला..

कुत्तों के झुंड ने चीतल पर किया हमला...हुई मौत...बिरगुड़ी रेंज के बोराई सीतानदी टाईगर रिजर्व बीट का मामला..
नगरी कुत्तों के झुंड के हमले से चीतल की मौत हो गई। बताया गया कि रविवार सुबह 9 बजे के करीब यह घटना हुई है। बिरगुड़ी रेंज के बोराई बीट के कम्पार्ट क्रमांक 499 में सुबह सात-आठ कुत्तों का झुंड एक चीतल को सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल की ओर से दौड़ाते हुये लाया और उस पर हमला कर दिया। जिससे चीतल के गर्दन में गंभीर चोट लगी और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। लोगों ने सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश साहू को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेंजर दीपक गावड़े के निर्देशानुसार चीतल के शव को बोराई नाका के पास लाकर पंचनामा कार्रवाई कर पीएम कराकर चीतल का अंतिम संस्कार किया गया...ईधर ज्ञात हो कि चीतल को नर चीतल बताया गया है...जोकि 4 वर्ष का था।