CG:टेढी कांपा में एक युवती ने की थी.सुसाइड... सुसाइड करने से पहले.बनाई थी वीडियो... वीडियो पुलिस के पास जप्त.. थान खमरिया थाना क्षेत्र का मामला




संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेढ़ी कांपा के सहायक ग्राम लोधी कांपा में एक युवती का सुसाइड का मामला सामने आया हैकरीब 1 माह पूर्व हुआ है आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर
बता दे की करीब 27 फरवरी माह में काजल पटेल नाम की युवती सुसाइड किया बता दे की सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर दो से तीन लोगों का नाम लिया गया है जिसके पास सुसाइड किया वहीं परिजनों के द्वारा संबंधित थाना में सूचना देकर तत्पश्चात थाने के द्वारा पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज कर जांच करना शुरू किया था करीब एक माह होने जा रहा है आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया जो वीडियो में नाम लिया गया
वहीं जांच करता अधिकारी डीएसपी कौशल्या साहु से इस संबंध में जानकारी लिया गया उनके द्वारा बोला गया कि कुछ बिंदुओं पर जांच जारी है बहुत जल्द अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा