CG:श्री सद्गुरू कबीर ग्रंथ सत्संग समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल..कबीर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु किये 05 लाख रुपए की घोषणा

CG:श्री सद्गुरू कबीर ग्रंथ सत्संग समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल..कबीर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु किये 05 लाख रुपए की घोषणा
CG:श्री सद्गुरू कबीर ग्रंथ सत्संग समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल..कबीर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु किये 05 लाख रुपए की घोषणा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत  बेरला ब्लाक के ग्राम बहीगा में श्री सद्गुरु कबीर ग्रंथ सत्संग समारोह में  मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* हुए शामिल...सर्वप्रथम  सद्गुरु कबीर साहब पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब जी के श्री चरणों मे नारीयल,पुष्प चढ़ाकर श्री चरणों को नमन कर आशीर्वाद लिए।                         

इस अवसर पर ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कहा की ग्राम बहीगा के पावन धरा में सद्गुरु कबीर साहब पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब जी,के असीम कृपा से आमीन माता महिला मंडल एवं नव जागरण समिति सहित समस्त ग्रामवासीयो द्वारा तीन दिवसीय श्री सद्गुरु कबीर साहब ग्रंथ सत्संग समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है,सत्संग का आयोजन विगत 19 वर्षो से ग्राम बहीगा में निरंतर हो रहा,हमारे मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ है ग्रामवासीयो के मांग अनुरूप विधायक जी ने कबीर सत्संग सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपए की घोषणा*

इस अवसर पर दरबारी राम साहू सदस्य जनपद पंचायत बेरला, राधेश्याम निषाद सरपंच प्रतिनिधि, मोहित साहू, रामबीलाश निषाद,गणेश साहू,रवि रजक,सुखराम वर्मा,चंद्रिका साहू, खेमराज निषाद, भागवती निषाद,बलिराम निषाद, मनोज साहू,होमलाल साहू,प्रीतम निषाद,आत्माराम निषाद, हेमंत वर्मा,प्रेमचंद,रोहित वर्मा, भूखन, घनस्याम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित