महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का मेड इन काउंसिल का वित्तीय अधिकार बढ़ाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया




महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का मेड इन काउंसिल का वित्तीय अधिकार बढ़ाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
जगदलपुर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के शहरों के विकास को लेकर संवेदनशीलता साफ दिखाई पडता है ,प्रदेश के नगरी निकायों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री जी ने करोड़ों रुपए दिया । प्रदेश के समस्त महापौरो के द्वारा निकायो की समस्या रखते अपनी मांगो से अवगत कराया था ,हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मांगों को पूरा करते महापौर ,अध्यक्ष ,पार्षदों का मानदेय बढ़ाने के साथ महापौर निधि पार्षद निधि को भी डेढ़ गुना कर दिया ,साथी ही अब शासन ने निकायों के मेयर इन काउंसिल के वित्तीय अधिकार को बढ़ाया । जिसके लिए महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व नगरीय निकाय मंत्री का आभार प्रकट किया है ।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया कि गढबो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर पर हमारे शहर का विकास कार्य तेजी से चल रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी व नगरीय निकाय मंत्री जी से शहर के 48 वार्डों के विकास कार्यों के लिए राशि की मांग किया गया था ,महापौर ने बताया अधोसंरचना मद से शहर के 48 वार्डो के लिए प्रतिवार्ड के विकास कार्य के लिए आठ लाख रुपए का स्वीकृत शासन से आ चुका है । जिसमें जगदलपुर शहर के लिए 48 वार्डो के लिए अधोसंरचना से तीन करोड़ 84 लाख की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है । जिसके लिए महापौर सफीरा साहू ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी वह नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया जी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है ।