CG:बेमेतरा वत्सला फाऊंडेशन द्वारा आयोजन मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स लगातार शानदार 5 वां दिन ...5 दिन के अभ्यास से बच्चे हुनरबाजी से कर रहे स्तब्ध

CG:बेमेतरा वत्सला फाऊंडेशन द्वारा आयोजन मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स लगातार शानदार 5 वां दिन ...5 दिन के अभ्यास से बच्चे हुनरबाजी से कर रहे  स्तब्ध
CG:बेमेतरा वत्सला फाऊंडेशन द्वारा आयोजन मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स लगातार शानदार 5 वां दिन ...5 दिन के अभ्यास से बच्चे हुनरबाजी से कर रहे स्तब्ध

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा द्वारा. मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स कार्यक्रम आयोजित23 मई से 28 मई तक रखा गया है जहां लगातार5वां दिन शानदार रहा  28 को होगा समापन साप्ताहिक ब्रेन कोर्स जो की वत्सला फाऊंडेशन द्वारा  बेमेतरा शहर में 5 से 15वर्ष के सभी वर्गो के बच्चो के लिए निशुल्क संचालित किया जा रहा है 5 दिन के अभ्यास के दौरान , बच्चो के आंखों पर काली पट्टी बांधने के बाद भी जब कोई भी वस्तु,पेपर  या अन्य किसी को भी मात्र छूकर और सुंघ कर रंगों को आसानी से पहचान रहे है, प्रशिक्षिका तिवारी मैडम का कहना है मिडब्रेन जागृत होने का ये एक सकारात्मक संकेत है सिखाए गए टेकनिक के नियमित अभ्यास से बच्चों की छठी इंद्रिय मात्र 3महीने में पूर्ण जागृत हो जाती है । इस कोर्स के साथ  प्रकृति मानव जीवन का अमूल्य उपहार पर छोटे छोटे बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रेरणादायक भाषण दिया, और सूर्य नमस्कार आसन का शानदार प्रदर्शन किया जिनमे  आस्था,  श्रीजा ,  प्रियम , सुरभि ,ने भाषण प्रतियोगिता में और  योग्यता , संस्कृति , मोक्षिता , अदिति ने सूर्य नमस्कार में विजई स्थान प्राप्त किया। इस एक्टीवेशन कोर्स की सफलता और अयोजन के लिए प्रशिक्षिका पाटिल और तिवारी मैडम,और अभिभाभको ने वत्सला फाऊंडेशन को बधाई और आभार जताया।