CG:दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर:बारगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा क्लास रूम ,स्कूल टाइम में एक अश्लील गाना में वीडियो बना और सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल...DEO ने कहा जांच करके होगा उचित कार्यवाही

CG:दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर:बारगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा क्लास रूम ,स्कूल टाइम में एक अश्लील गाना में वीडियो बना और सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल...DEO ने कहा जांच करके होगा उचित कार्यवाही
CG:दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर:बारगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा क्लास रूम ,स्कूल टाइम में एक अश्लील गाना में वीडियो बना और सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल...DEO ने कहा जांच करके होगा उचित कार्यवाही

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में एक बार फिर से स्कूली छात्रो द्वारा अश्लील गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का मामला आया सामने

बता दे की बेरला जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारगांव में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के छात्रों के द्वारा सोशल मीडिया में अश्लील गाना ""पतली कमरिया मोरी हाय हाय"" में डांस करते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया है जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है .. पूर्व में भी इसी स्कूल में एक शिक्षक के द्वारा ऐसे ही गाने पर डांस करने का मामला सामने आया था लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से ऐसे कृत्यों पर हौसला बुलंद है  इसी गाने में इसी तरह के डांस में  उत्तर प्रदेश में 07बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने निष्कासित किये हैं 

अब देखने वाली बात रहेगा की  जिला शिक्षा अधिकारी बारगांव मामले में क्या कार्रवाई करते हैं गत वर्ष देवरबीजा हाईस्कूल में ऐसे ही मामला सामने आया तब कुछ दिनों तक स्कूल में छात्रों द्वारा मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगाया गया था जो कुछ दिनों बाद शिथिल हो गया ऐसे मामलों में शाला प्रबंधन को चाहिए बच्चों को चिन्हांकित कर उनके पालको को नोटिस देकर ऐसे कृत्य न करने की चेतावनी देनी चाहिए

===========
बारगांव हाईस्कूल वाले मामले में अभी आप के माध्यम से जानकारी मिल रहा है में जानकारी लेकर जांच करवाता हु और जांच के उपरांत उचित कार्यवाही किया जायेगा

अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा