सिहावा विधायक ने ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की किया भूमिपूजन...गर्मजोशी से हुआ डाँ.लक्ष्मी ध्रुव का स्वागत...

सिहावा विधायक ने ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की किया भूमिपूजन...गर्मजोशी से हुआ डाँ.लक्ष्मी ध्रुव का स्वागत...
सिहावा विधायक ने ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की किया भूमिपूजन...गर्मजोशी से हुआ डाँ.लक्ष्मी ध्रुव का स्वागत...

छत्तीसगढ़ धमतरी...सिहावा विधान सभाक्षेत्र क़े अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत ठेन्ही क़े आश्रित ग्राम गाताभर्री,अर्जुनी मे रंगमंच एवं ग्राम पंचायत मेचका,मुचकुंद ऋषि ट्रस्ट बारह पाली मेचका दंतेश्वरी मंदिर प्रागण मे समुदायिक भवन भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ. लक्ष्मीध्रुव उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधायक सिहावा विधानसभा की मुख्यअतिथ्य में हुई,

कार्यक्रम को सपन्न करने से पहले दंतेश्वरी माता की पूजा करने क़े पश्चात बारापाली की प्रमुख एवं राजीव युवा मितान क़े द्वारा सिहावा विधायक का स्वागत किया गया,

डॉ.ध्रुव ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये सरकार की योजनाओं क़े बारे हर गॉव गरीब किसान तक पहुँचाने क़े लिये काम रही हैं ग्राम मे छोटे छोटे समस्याओ को निपटाने क़े लिये युवाओं को जोड़कर छत्तीसगढ़ सरकार क़े द्वारा राजीव युवा मितान क्लब गठन किया गया है जिसमे गॉव क्षेत्र कि छोटे-छोटे समस्याएं दूर हो सकती है, मेचका क्षेत्र की समस्याको दुर करने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भानेंद्र ठाकुर कांग्रेस कमेटी ने कहा कि शासन की योजनाओं लाभ लेने में तत्पर रहें छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़िया सरकार है किसान के हित में काम करने वाली सरकार है...

शहीद तीरंन सिंह माँझी के परिजनों को विधायक व्दारा सम्मानित किया गया।पूरे कार्यक्रम दौरान भानेंद्र ठाकर,भूषण साहू ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नगरी उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज मुनेन्द ध्रुव सरपंच, फूलसिंह नेताम,श्याम साय ध्रुवा,देविराम खामसिंह मांझी,लीलाशंकर ओटी,परमात्मा कुंजाम उपसरपंच मेचका,अस्वनी ओटी,तरुण मरकाम चंद्रभान ध्रुव ,दीपक भंडारी,महेंद्र मरकाम राकेश कश्यप पंचूराम ओटी अरविन्द नेताम कैलाश सोरी कैलाश साहू संतोष नेताम गोपाल सोरी,रुपेश नाग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।