CG:प्रज्ञ शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोहआजादी के अमृत महोत्सव में शकुंतला फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा समाजसेवी सुषमा पटनायक को किये सम्मानित

CG:प्रज्ञ शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोहआजादी के अमृत महोत्सव में शकुंतला फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा समाजसेवी सुषमा पटनायक को किये सम्मानित
CG:प्रज्ञ शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोहआजादी के अमृत महोत्सव में शकुंतला फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा समाजसेवी सुषमा पटनायक को किये सम्मानित

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रज्ञ शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर एक सम्मन राष्ट्रनिर्माताओं के नाम वृंदावन हाल में आयोजित शकुंतला फाउंडेशन रायपुर की ओर से काउंसलर समाज सेवी सुषमा पटनायक जी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मैडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया,समारोह मे विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  रवि घोष (प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस)विशिष्टअतिथि नितिन भंसाली कांग्रेस प्रवक्ता ,अध्यक्षता  डॉ अरुणा पलटा  कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग,दिनेश टांक ,सहायक संचालक साक्षरता मिशन प्राधिकरण उपस्थित थे

इसके अलावा सुषमा पटनायक  को सामाजिक गतिविधियों के लिए भी मानवाधिकार ह्यूमन राइट्स दिल्ली, प्रेमजी अजीज फाउंडेशन की तरफ से भी सम्मानित किया गया है।इसके साथ ही वो कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी है ।

समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया है और शकुंतला फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ ने  उज्जवल भविष्य का कामना किये हैं