कृषि विभाग ने किसानों को आत्मा योजना के अंतर्गत वितरित किया बीज एवं दवा

कृषि विभाग ने किसानों को आत्मा योजना के अंतर्गत वितरित किया बीज एवं दवा

कोंडागांव / मांकडी। कोंडागांव जिले के माकडी विकासखण्ड मुख्यालय के कृषि विभाग माकडी के द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत बीज उत्पादन के लिए कृषकों को प्रति कृषक एक क्विंटल वर्मी खाद एवं दवाइयां निशुल्क बांटी गई* *इस व्यवस्था में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गणेश राम उइके बीटीएम भुपेंद्र सिन्हा एटीएम हर्षलता दीवाकर उपस्थित रहे*  *लाभार्थी किसानों ने बताया कि हमको जो दवाइया और बीज मिला है इसको हम सही रूप से उपयोग करेंगे और किसानों ने बताया कि कई लोग इसको निशुल्क मिलने पर फेंक देते हैं* *कृषि अधिकारी उइके ने बताया कि किसानों को बीज एवं दवाइयां वितरण किया गया है यहां पर जितने भी किसान आते हैं उन्हें खाद एवं बीज दिया जा रहा है जिसको उनकी फसल उगाने में सहायता मिल सके और यह बीज जो प्रदान किया जा रहा है यह 75 एकड़ के लिए दिया जा रहा है।