CG:प्रथम वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रा फीस्ट 2024 द कलर्स का अचीवमेंट का सेजस मारो नवागढ में सफल आयोजन...खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल शामिल हुए




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:किसी भी विद्यालय की उपलब्धियां वहां के छात्रों तथा विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के स्तर को प्रदर्शित करती है इसी क्रम में आज हमारे विद्यालय में दिनांक 24 फरवरी को प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्पेक्ट्रा फीस्ट 2024( कलर्स ऑफ अचीवमेंट ) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जागेश्वर ठाकुर , टार्जन साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती आराधना ठाकुर तथा नगर के अन्य गणमान्य नागरिक तथा समस्त शाला परिवार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि दयाल दास जी बघेल द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा विज्ञान प्रदर्शनी और फन फेयर का उद्घाटन किया गया। मंत्री दयाल दास बघेल द्वारा छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए सत्र 2022- 23 में हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शालू एवं सानिया तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों चंचल एवं हेमंत को पुरस्कृत किया गया तथा वार्षिक उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए 51000रू. तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों हेतु 21000/ रु. पुरस्कार की घोषणा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में अपना मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता द्वारा समस्त अतिथियों ,गणमान्य नागरिकों शिक्षकों,छात्रों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।