नगरपालिक निगम, जगदलपुर के महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर के गंगामुंडा तालाब व भूतहा तालाब मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवशयक निर्देश दिया




नगरपालिक निगम, जगदलपुर के महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर के गंगामुंडा तालाब व भूतहा तालाब मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवशयक निर्देश दिया।
जगदलपुर। उनके साथ पीडबलूडी सभापति यशवर्धन राव ,पार्षद सूर्या पानी, आयुक्त प्रेम कुमार पटेल भी उपस्थित थे। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने सुबह गंगामुडा तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए सीसी सडक, लाईट व पार्क निर्माण कार्यों का अवलोकन कर दलपत सागर के सौंदर्यीकरण के तर्ज पर गंगामुंडा तालाब का भी सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया। जिसमे सीसी सड़क, लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है।
पार्क का उन्नयन किया जा रहा है। भविष्य में घाट, पिचिंग, पेवर ब्लॉक, CCTV आदि कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। महापौर ने शहर के भूतहा तालाब का दौरा कर तालाब सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना को जल्द ही तैयार कर वास्तविक कार्य प्रारंभ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।