राज्यपाल ने मुक्ति मोर्चा के ज्ञापन पर लिया संज्ञान ,बस्तर हित मुद्दों पर राज्य के अपर सचिव को लिखा गया पत्र

राज्यपाल ने मुक्ति मोर्चा के ज्ञापन पर लिया संज्ञान ,बस्तर हित मुद्दों पर राज्य के अपर सचिव को लिखा गया पत्र
राज्यपाल ने मुक्ति मोर्चा के ज्ञापन पर लिया संज्ञान ,बस्तर हित मुद्दों पर राज्य के अपर सचिव को लिखा गया पत्र

समाधान के दिशा में कार्य से मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस को अवगत कराने निर्देश


 जगदलपुर। गत दिवस बस्तर प्रवास के दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके जी से बस्तर हित के मुद्दों को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मुलाकात  एवं चर्चा हुई थी ।

  अब इस विषय में मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं बस्तर युवा नेता श्री नवनीत चांद ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मुलाकात में हुई चर्चा को संज्ञान लेते हुए राज्यपाल भवन द्वारा अपर सचिव को पत्र लिखा गया है एवं ज्ञापन के मुद्दों पर समाधान को लेकर मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस   अवगत कराने पत्र जारी करने का निर्देश भी दिया गया है।

राज्यपाल महोदय के उक्त सकारात्मक पहल एवं संवेदनशीलता का उत्साह के साथ मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस द्वारा स्वागत किया गया है । श्री चांद ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस तरह के संज्ञान पहल के बाद बस्तर के उक्त मुद्दों पर समाधान मिल सकेगा।