भाजपा में काबिल नेताओं का टोटा इसलिए आउटसोर्सिंग कर बढ़ा रही भाजपा कुनबा - जावेद खान




भाजपा में काबिल नेताओं का टोटा इसलिए आउटसोर्सिंग कर बढ़ा रही भाजपा कुनबा - जावेद खान
मोदी-शाह की नज़र में मूल भाजपाई इस काबिल नहीं कि भाजपा को पहुंचा सकें 400 पार इसलिए आउटसोर्सिंग ज़रूरी - जावेद खान
भ्रष्टाचार निवारक मोदी वाशिंग मशीन अब बस्तर में भी - जावेद खान
भाजपा के कार्यकर्ता जा रहे हैं राष्ट्रवाद के नाम पर ठगे दिगर पार्टी संगठनों से आए नेताओं का भाजपा में जलवा - जावेद खान
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बस्तर संभागीय प्रभारी प्रवक्ता जावेद ने कांग्रेस स महापौर बनी महिला नेत्री और 6 पार्षदों के भाजपा प्रवेश करने पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भाजपा के पास अब मूल भाजपाई काबिल नेताओं का टोटा लग गया है इसलिए भाजपा पूरे देश में आउटसोर्सिंग के माध्यम से अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है,इसके लिए बकायदा अन्य पार्टियों के काबिल नेताओं को कहीं प्रलोभन देकर तो कहीं ईडी,आई टी,सीबीआई जैसी संस्थाओं का डर दिखाकर अपने पाले में किया जा रहा है,और अब बस्तर भी इससे अछूता नहीं रहा है, भाजपा की भ्रष्टाचार निवारक मोदी वाशिंग मशीन अब बस्तर में भी अपनी अमिट छाप छोड़ रही है जिस प्रकार कांग्रेस में रहते हुए महापौर पर अविश्वास प्रस्ताव लाना,महापौर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाना आम बात बन गई थी और एक हद तक शहर की जनता के सामने महापौर को भ्रष्ट साबित करने में सफल भी होती दिख रही थी परंतु जिस प्रकार छत्तीसगढ़ भाजपा और बस्तर भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस के बैनर तले बनी महापौर भाजपाइयों के अनुसार तथाकथित भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा लिख चुकीं थी, भाजपाइयों के अनुसार महापौर और उनके साथी पार्षद पग पग पर भ्रष्टाचार की इबारत लिख रहे थे,ऐसे नेताओं को भाजपा प्रवेश करा कर भाजपा ने कौन सा कीर्तिमान स्थापित किया है, हां पर भाजपा के इस कृत्य से अब बस्तर में भी स्पष्ट हो गया है कि बस्तर भाजपा के पास काबिल नेताओं की इतनी कमी हो गई है कि वो भी आउटसोर्सिंग कर अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का हक मारने और उन्हें नाकाबिल घोषित करने में लग गयी है और भ्रष्टाचार निवारक मोदी वाशिंग मशीन बस्तर में भी स्थापित कर अन्य पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में लाकर उनके पाप धोने में लगी है।
जावेद ने कहा असल में मोदी-शाह की नज़र में पूरे देश में मूल भाजपाई इस काबिल नहीं कि उन्हें 400 पार पहुंचा पायें इसलिए दूसरी पार्टीयों खासकर कांग्रेसी नेताओं पर डोरे डाले जा रहे हैं,आज भाजपा के 152 से ज्यादा सांसद कभी कांग्रेसी रहे हैं, वहीं भाजपा के 8 राज्यों के मुख्यमंत्री या तो कांग्रेस से आउटसोर्स किए गए हैं या अन्य पार्टियों से इससे एक बात तो स्पष्ट है भाजपा के अधिकतर मूल कार्यकर्ता आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की नजर में ना तो सांसद बनने के काबिल हैं और ना ही किसी राज्य के मुख्यमंत्री,भाजपा के भोले-भाले मूल कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद के नाम की घुट्टी पिलाकर उनसे दरी बिछवाने,झंड़े बंधवाने और केवल नारे लगवाने का कार्य लिया जा रहा है,वहीं दूसरे दलों से आए नेता आज सत्ता का पूरा सुख भोग रहे हैं आज भाजपा में आउटसोर्सिंग नेताओं का ही जलवा है जिसका जीता जागता उदाहरण कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश की गई महापौर हैं जिन्हें भाजपा में शामिल हुए 24 घंटे भी नहीं बीतते हैं और उन्हें सुरक्षा,फालोगार्ड और सारी सुख-सुविधाएं मिलना शुरू हो जाती है,वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने वाले छोटे कार्यकर्ता आज भी अपने नेताओं से अपना हाल-चाल जानने को तरस रहे हैं।