CG:ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा के द्वारा आयोजित संस्कृति व्यापार मेला 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक ..जिसका विधायक श्री छाबड़ा के हाथों पोस्टर विमोचन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा के द्वारा आयोजित संस्कृति व्यापार मेला 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक ...आयोजन स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण जिसका पोस्टर विमोचन विधायक आशीष छाबड़ा जी के कर कमलों द्वारा विधायक कार्यालय में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से व्यापार मेला के संयोजक जगजीत सिंह ,अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, उपाध्यक्ष रूपेश पांडे , सचिव गोविंद साहू धर्मेंद्र साहू अमित यादव , बंटी पटेल , साहिल रिजवी विष्णु साहू ,कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए