साजा में युवा कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन व पुतला दहन कर केंद्र सरकार को घेरा

साजा में युवा कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन व पुतला दहन कर केंद्र सरकार को घेरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे व प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर साजा विधानसभा युवा उपाध्यक्ष विप्लव गौरहा व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में केंद्र

 सरकार की नाकामी " बढ़ती महंगाई , डीजल , पेट्रोल , गैस " के दाम , व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को 'मवाली' जैसे शब्द प्रयोग करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन व ज्ञापन सौंपा गया रेस्ट हाउस से रैली निकाल कर बाजार चौक में पुतला दहन किया गया ,


जिसमे बड़ी संख्या में साजा विधानसभा व ब्लॉक युवा कांग्रेस , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , NSUI , किसान कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित हुवे । उक्त कार्यक्रम संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , मनोज जायसवाल विधायक प्रतिनिधि , दिनेश पटेल जनपद अध्यक्ष , परस सिन्हा , गौतम जैन , ओम प्रकाश वर्मा , गुड्डू जायसवाल , पार्षदगण रवि सोनी , अवधेश गोयल , दिनेश साहू , राजेश ठाकुर , किशोर राठी, नरेंद्र यादव , बाजीगर यादव , शमशीर कुरैसी विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस , विप्लव गौरहा विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ,  आशीष शर्मा बलॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस , तोप सिंह राजपूत सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , राजा चौबे , पंकज राठी , ईश्वर वर्मा , बादल पटेल पोषण वर्मा , आशुतोष दुबे , थानसिंह ,मनीष वर्मा , दिनेश वर्मा , राजू वर्मा , अमितेश साहू , रोशन अग्रवाल ,  अंजरो यदु , इद्रीश , थानेश्वर साहू , प्रवीण वर्मा , यतीश कन्नौजे , रवि साहू , विक्की साहू , राजेश वर्मा , बध जंगेल , अशोक वर्मा ,सनेस वर्मा , राजा राम ठाकुर , नीलेश साहू , टुकेश साहू ,कुशल ,  राजेश वर्मा , बब्बू मानिकपुर , अंगेश सिंहा , ऑमित सिंहा , आशीष तिवारी , जीवेश पटेल , गोपेश पटेल , लक्ष्मी कांत तिवारी , टिकेंद्र साहू , हरि साहू ,गेंदराम साहू , बंटी साहू, फलेंद्र साहू ,भोला यदु , बसंत पटेल , मुकेश , कुलेश्वर चन्द्राकर , ढाल शीह चौरसिया , उपेंद्र साहू , आशु वर्मा , ठाकुर राम सिंहा , गैंदराम साहू , ओमप्रकाश साहू , दान सिंह यादव ,  धनीराम , खिलेस , व अन्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी , ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी , NSUI , किसान कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।