CG:कृषि मंत्री के विधानसभा में साजा तहसील कार्यालय के चपरासी ने बगलेडी गांव के एक किसान से 30 हजार रु का किये ठगी

CG:कृषि मंत्री के विधानसभा में साजा तहसील कार्यालय के चपरासी ने बगलेडी गांव के एक किसान से 30 हजार रु का किये  ठगी

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के.साजा मुख्यालय तहसील कार्यालय में हर.काम का पैसे लेने का मामला जिले में नंबर वन पर.है खासकर तहसील दार के चपरासी द्वारा
ऐसा ही एक मामला ग्राम बगलेडी के एक किसान से हुआ ठगी,
नामंत्रण के नाम से किया है धोखाधड़ी,स्टांप ड्यूटी टिकट और अन्य कागजाती कार्य के लिए -लिए गए है पैसे

15/02/21 को विधिवत प्रकरण को तहसील कार्यालय में दर्ज कराया गया था,पैसे नही देने पर नामांतरण नही होने की बात कहा था

बता दें कि बेमेतरा जिले की साजा  तहसील में चपरासी प्रताप वर्मा ने एक किसान से नामांतरण करने तीस हजार रु स्टाम्प ,टिकट आवेदन लिखाई डाकुमेन्ट में लगाने के लिए  लिया है, किसान मन्नू राम ने बताया कि वह नामांतरण  के नाम पर 30 हजार रु. लिया गया है किसान मन्नू राम ने समझा नही और पैसे लगते होंगे सोच कर दे दिया, और जिसे वह तहसील कार्यालय में आकर दिया है ,जब किसान मन्नू राम ने अपने नामांतरण को लेकर बार बार चपरासी प्रताप वर्मा के पास जाने लगा तब उसे प्रताप वर्मा ने फिर से बीस हजार रु की मांग किया,जिसके  चलते उसे गुमाया जा रहा था, बाद में पैसे नही लगने की बात को  जब बाहर के लोगों में चर्चा किया तब पता चला कि नामांतरण में इतना पैसा लगता ही नही तब किसान ने थाने में जाकर प्रताप वर्मा के खिलाप धोखा धड़ी /ठगी की  शिकायत दर्ज कराई और उचित कार्यवाही करने की मांग किया 

ज्ञात हो कि साजा विधानसभा छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री व साजा विधायक रवींद्र चौबे के विधानसभा मुख्यालय जहां किसानों से ले रहे है पैसे किसान हो रहे है परेशान,अब देखते है मंत्री जी क्या कार्यवाही करते हैं चपरासी के ऊपर


====
शिकायत मिली है जांच में सही पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जायेगा

चंद्रशेखर चंद्राकर तहसीलदार
साजा