लखनपुर मैं निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय जगन्नाथ परमार्थ होम्योपैथिक औषधालय का शुभारंभ बिलासपुर एवम सरगुजा संभाग कमिश्नर संजय अलंग द्वारा किया गया ।




लखनपुर सितेश सिरदार:–ब्रह्मलीन स्व.अंगूरी देवी एवं जगन्नाथ अग्रवाल जी की स्मृति में जगन्नाथ परमार्थ होम्योपैथिक औषधालय का शुभारंभ विख्यात साहित्यकार लेखक एवं कवि संजय अलंग (कमिश्नर बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग) के कर कमलों द्वारा किया गया ।जय दुर्गा परिवार की मुखिया श्रीमती किरणलता अग्रवाल के सौजन्य से औषधालय का शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर महावीर प्रसाद अग्रवाल, व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू ,अनुविभागीय अधिकारी एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । मंच का संबोधन ड्रग डील के संचालक एवं समाज सेवी सुभाष गोयल द्वारा किया गया । अपने संबोधन मैं उन्होंने डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन जी की जीवनी का वर्णन किया, सुभाष गोयल द्वारा होम्योपैथी के कई सारे विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई,जय दुर्गा परिवार के संचालक शिवकुमार अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल,राजेंद्र अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया, विजय अग्रवाल, घनश्याम, राधेश्याम अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल, द्वारा भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया ।डॉक्टर सुप्रिया तिवारी एवं डॉक्टर नीलम गुप्ता द्वारा औषधालय का संचालन किया जाना हैं । डॉक्टर नीलम गुप्ता द्वारा भी होम्योपैथी के इलाज के बारे मैं जानकारी दी गई,संजय अलंग ने कहा कि यह औषधालय क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा एवं डॉक्टर को विनम्र रहकर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का निवेदन भी किया गया। शिवकुमार अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिताजी को याद करते हुए कहां की 2014 में पिताजी ने होम्योपैथिक औषधालय खोलने का सोचा था,पर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण उस समय कोई डॉक्टर आने को तैयार नहीं हुआ, पर वह सपना आज पूरा हुआ है।स्वर्गीय श्री जगन्नाथ अग्रवाल जी के छोटे से सपने को पूरा करने के लिए लखनपुर क्षेत्र के सभी लोगो को निशुल्क सेवा प्रदान करने की बात कही गई,मुख्य अतिथि का श्रीफल साल से जय दुर्गा परिवार द्वारा सम्मान किया गया,उपस्थित सभी लोगो के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। यह औषधालय लखनपुर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा तथा होम्योपैथी इलाज के बारे मैं लोगो को जानकारी भी होगी। शुभारंभ के अवसर पर बनवाली महाराज, दिनेश साहू, सतनारायण महाराज, सुभाष अग्रवाल, एवम लखनपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।