CG:67वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में बेमेतरा ज़िले के स्कूली छात्रों का जलवा...कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 10वीं निवासरत जागेश्वरी ठाकुर ने गतका खेल में जिला सहित राज्य का नाम रोशन करते हुए सिल्वर मेडक जीतकर मान बढ़ाया..अधीक्षिका सुषमा शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं, उज्जवल भविष्य की कामना की




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: सम्भागीय मुख्यालय दुर्ग में 67वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जिला मुख्यालय बेमेतरा में कक्षा 10वीं निवासरत कुमारी जागेश्वरी ठाकुर ने गतका खेल में जिला सहित राज्य का नाम रोशन करते हुए सिल्वर मेडक जीतकर मान बढ़ाया। विदित हो की सितंबर माह में राज्य स्तरीय आयोजन में स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतराअध्ययनरत कुमारी जागेश्वरी ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुई थी।जिसमे क्षेत्र सहित जिलेवासियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लाने की आशीर्वाद मिला था जिस पर जागेश्वरी ने मान को बढ़ाते हुए जिले को एवम राज्य के लिए सिल्वर मेडल जीतकर तोहफा दिए। इस सफलता में छात्रावास की अधीक्षिका सुषमा शर्मा और विद्यालय सहित बेमेतरा जिले के साथ साजा-बेरला के लोगो ने इस आदिवासी बालिका को ढेर सारी बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में देश के पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे प्रशिक्षित राज्य से प्रतिभागी को हराकर एक छोटे से गांव में रहकर और बिना किसी रेगुलर प्रसिक्षण के और सुविधाओं के अभाव में ये कारनामा करना इनकी सच्ची लगन और मेहनत से सब पीछे हो गए । ज्ञातव्य हो को कुमारी जागेश्वरी ठाकुर अपने कक्षा में पढाई में भी अव्वल रहकर गांव की मान बढ़ा रही अब उनका ध्यान आगामी 10वी की बोर्ड परीक्षा पर होगी जिसमे निश्चित ही अच्छे सफ़लता के साथ गांव की मान बढ़ाएंगी।