शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने लावातरा के शिक्षक भुवन लाल साहू का सम्मान किये




संजू जैन:7000885784
:बेमेतरा:5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र विधायक आशीष छाबड़ा के सौजन्य से विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जिसमें गत शिक्षा सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक और कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स शिक्षकों का सम्मान किया गया।
जिसके अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल लावातरा के व्याख्याता भुवन लाल साहू का भी सम्मान विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षक भुवन लाल साहू ने कोरोना काल में विगत 2 वर्षों से नियमित ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास के माध्यम से न केवल बेमेतरा जिला के अपितु छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने का उत्कृष्ट कार्य किया है। वर्तमान में 50% उपस्थिति के साथ विद्यालय प्रारंभ हो गया है ,उसके बाद भी विद्यार्थियों की मांग पर उनके द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है और प्रतिदिन विद्यार्थी उनका ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करके लाभान्वित भी हो रहे है।
गौरतलब है कि फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन राजस्थान द्वारा शिक्षक भुवन लाल साहू को टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड- 2021 से सम्मानित किया गया है।उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर छठवां स्थान तथा छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर बेमेतरा जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।