लखनपुर क्षेत्र सहित कुंवरपुर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व।




लखनपुर( कुंवरपुर) सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड सहित ग्रामीण अंचलों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त दिन शुक्रवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उपवास व्रत रखें, यह पर्व रक्षाबंधन के आठवें दिन बाद मनाया जाता है, भक्तों के द्वारा बताया जाता है कि कृष्ण जन्माष्टमी का उपवास रखने से उपवास धारक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, और यह पर्व हर साल मनाया जाता है,लोगों ने व्रत रखे व घर में तरह-तरह की मिठाइयां बनाई।नगर सहित ग्रामीण अंचलों में मन्दिरों व पंडालों को सजाया गया है और मैसेज के जरिए अपने दोस्तों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे रहे हैं, वाह जिसके घर में नन्हे नन्हे बच्चे है उसको कान्हा के रूप में सजाया गया है। वह मंदिरों व पंडालों में बनाई गई झांकियों में कन्हैया के बाल रूप को पेश करने की तैयारी की गई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीमद्भागवत भविष्य पुराण के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र और वृष राषि के चन्द्रमा होने पर अर्द्धरात्रि को हुआ था।जन्माष्टमी पर्व पर लखनपुर क्षेत्रों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कही कही किया जाता है। वहीं लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया जिसमें युवा युवतियों ने उपवास व्रत रखा था, इस दौरान कुंवरपुर ग्राम बइगा आलम साय के द्वारा पूजा अर्चना किया गया इस बीच रामरतन, रामजतन(गुुुुड्डू), तुलेश्वर, कृपाल,। चंद्रिका पैकरा, सलमान, नान पैकरा, भोला नाथ, सतन पैकरा, सहित कई भक्तों ने पूजा-अर्चना की है।