10 लोगों की मौत: होटल हयात में आतंकी हमला... 10 की मौत... अनेक घायल... होटल में आतंकियों का कब्जा....

Terrorist attack in Hotel Hyatt, 10 killed, Many injured, Terrorists occupied the hotel Somalia Mogadishu Hotel Hyatt: होटल हयात में आतंकवादियों ने हमला किया है। आतंकी हमले में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सोमालिया में मोगादिशु में होटल हयात को आतंकियों ने कब्जा जमा लिया है। मोगादिशु के हयात होटल में आतंकी हमला हुआ है। आतंकी अभी भी होटल के अंदर ही हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

10 लोगों की मौत: होटल हयात में आतंकी हमला... 10 की मौत... अनेक घायल... होटल में आतंकियों का कब्जा....
10 लोगों की मौत: होटल हयात में आतंकी हमला... 10 की मौत... अनेक घायल... होटल में आतंकियों का कब्जा....

Terrorist attack in Hotel Hyatt, 10 killed, Many injured, Terrorists occupied the hotel

 

Somalia Mogadishu Hotel Hyatt: होटल हयात में आतंकवादियों ने हमला किया है। आतंकी हमले में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सोमालिया में मोगादिशु में होटल हयात को आतंकियों ने कब्जा जमा लिया है। मोगादिशु के हयात होटल में आतंकी हमला हुआ है। आतंकी अभी भी होटल के अंदर ही हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

दो कारों में बम विस्फोट के बाद हथियार लिए हमलावरों ने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई की मौत हो गई। 9 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उधर अनेक राष्ट्राध्यक्षों ने हमले में जान गंवाने वाले बेकसूर लोगों के लिए शोक प्रकट करते हुए हमले की कड़ी निंदा की है । हयात होटल पर बंदूकधारियों ने गोलियों की बौछार कर दो कारों में विस्फोट किया। 

 

सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि होटल हयात में अब भी आतंकी घुसे हुए हैं और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया होटल हयात पर हमले की सूचना मिलने पर मौके पर सुरक्षा बल पहुंचा जिसके बाद जिहादी समूह लड़ाकों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इन बंदूकधारियों के हयात होटल में घुसने से करीब एक मिनट पहले बड़ा धमाका हुआ था। 

 

पुलिस मेजर हसन दाहिर ने बताया कि, सुरक्षा बल और जिहादी समूह लड़ाकों के बीच हुई मुठभेड़ में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद समेत दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए हैं। घटना के वक्त मौजूद लोगों के मुताबिक, पहले विस्फोट के कुछ मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ। इन विस्फोटो के चलते सुरक्षा बलों के कुछ सदस्य और नागरिक हताहत हुए।