मशहूर सांसद की संदिग्ध मौत: 18 साल की तीसरी बीवी से तलाक और सेक्स वीडियो से सुर्खियों में थे मशहूर टीवी होस्ट.... घर में अचेत मिले.... नौकरों ने बताया- कमरे के अंदर से आई थी चीखने की आवाजें.....
Suspicious death of MP Aamir Liaquat Death: पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन की संदिग्ध मौत हो गई। 49 साल की उम्र में कराची में निधन हो गया। वह अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाए गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हाल ही में अपनी तीसरी बीवी दानिया शाह से तलाक को लेकर चर्चा में आए थे। उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। (Suspicious death of MP Aamir Liaquat)




Suspicious death of MP
Aamir Liaquat Death: पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन की संदिग्ध मौत हो गई। 49 साल की उम्र में कराची में निधन हो गया। वह अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाए गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हाल ही में अपनी तीसरी बीवी दानिया शाह से तलाक को लेकर चर्चा में आए थे। उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। (Suspicious death of MP Aamir Liaquat)
लियाकत के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब हाउस स्टाफ ने कई बार उनका दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उनके घर पर काम करने वाले लोगों का कहना है कि आमिर लियाकत की बीती रात से ही तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें छाती में दर्द हो रहा था। वहीं, लियाकत के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले उनके कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनी थी। 49 साल के आमिर लियाकत हुसैन तीसरी शादी और तलाक के बाद से चर्चा में थे। (Suspicious death of MP Aamir Liaquat)
लियाकत के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना अस्पताल या सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद उनके शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आमिर लियाकत की मौत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आमिर के कराची स्थित घर की तलाशी ली है। एसएसपी ईस्ट ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी। आमिर लियाकत की तीसरी बीवी दानिया शाह ने उन पर मारपीट से लेकर, कैद कर रखने और जबरन न्यूड वीडियो शूट करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। (Suspicious death of MP Aamir Liaquat)
दानिया आमिर से उम्र में 31 साल छोटी थीं। दानिया ने लियाकत से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी। पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत के कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो लियाकत की तीसरी बीवी दानिया शाह ने लीक किए थे। (Suspicious death of MP Aamir Liaquat)
आमिर लियाकत की उम्र महज 49 साल थी। उनका जन्म 1972 में कराची में हुआ था। आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं। दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में शादी की थी। फिर उनसे तलाक के बाद उन्होंने साल 2022 में ही 31 साल छोटी दानिया शाह से शादी की थी। (Suspicious death of MP Aamir Liaquat)