Harassment Allegation on Elon Musk: एयर होस्टेस का आरोप.... 'एलन मस्क ने मुझसे कहा, मेरे साथ सेक्स करो, घोड़ा ला दूंगा, मेरे सामने बिना कपड़ों के बैठे थे, दिया था बड़ा ऑफर'.... एयर होस्टेस को चुप रहने के लिए मिले 2.5 लाख डॉलर.....
Sexual Misconduct, Harassment Allegation on Elon Musk डेस्क। एक एयर होस्टेस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न और यौन दुराचार के आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि मस्क एक उड़ान के दौरान बिना कपड़ों के उसके सामने आए थे और एक बड़ा ऑफर दिया था. इतना ही नहीं जब महिला ने मस्क की बात नहीं मानी तो उसका मुंह बंद करने के लिए मस्क की कंपनी ने मोटी रकम भी दी. अमेरिकी अरबपति और स्पेसएक्स व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक फ्लाइट अटेंडेंट को चुप रहने के लिए कथित तौर पर 2.5 लाख डॉलर दिए गए हैं.




Sexual Misconduct, Harassment Allegation on Elon Musk
डेस्क। एक एयर होस्टेस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न और यौन दुराचार के आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि मस्क एक उड़ान के दौरान बिना कपड़ों के उसके सामने आए थे और एक बड़ा ऑफर दिया था. इतना ही नहीं जब महिला ने मस्क की बात नहीं मानी तो उसका मुंह बंद करने के लिए मस्क की कंपनी ने मोटी रकम भी दी. अमेरिकी अरबपति और स्पेसएक्स व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक फ्लाइट अटेंडेंट को चुप रहने के लिए कथित तौर पर 2.5 लाख डॉलर दिए गए हैं. (Sexual Misconduct, Harassment Allegation on Elon Musk)
एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क के खिलाफ यौन दुराचार के दावे को निपटाने के लिए 2018 में स्पेसएक्स द्वारा एयर होस्टेस को भुगतान किया गया था. फ्लाइट अटेंडेंट स्पेसएक्स के कॉरपोरेट जेट बेड़े के लिए अनुबंध के आधार पर काम करती थी. उसने आरोप लगाया था कि मस्क ने उसके सामने खुद को एक्सपोज किया. मस्क ने बिना सहमति के उसके पैर रगड़े. इसके साथ ही इरोटिक मसाज करने पर घोड़ा खरीदने की पेशकश की. फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोप लगाया कि स्पेसएक्स में उसे फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी मिली थी. (Sexual Misconduct, Harassment Allegation on Elon Musk)
इसके बाद उसे एक मालिश करने वाली के रूप में लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया. ताकि वह मस्क की मालिश कर सके. उसने आगे कहा कि मस्क के गल्फस्ट्रीम G650ER पर एक निजी केबिन में इस तरह के एक मालिश सत्र के दौरान, उसने उसे प्रपोज किया. फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोप लगाया कि 2016 में मस्क ने फ्लाइट के दौरान पूरे शरीर की मालिश के लिए उसे अपने कमरे में आने के लिए कहा था. जब वह उसके कमरे में आई तो उसने उसे नग्न पाया. उसने शरीर पर सिर्फ निचले आधे हिस्से को ढकने वाले चादर को खुद पर रखा था. (Sexual Misconduct, Harassment Allegation on Elon Musk)