Multibagger Stock : Pharma group के इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न ! 10 रुपये वाले शेयर ने किया ज़बरदस्त कमाल! 1 लाख रुपये को बना दिया 3 करोड़…जानिए डिटेल…..
Multibagger Stock multibagger stock this share of Pharma group gave a sloppy return Multibagger Stock : निवेश के लिए फार्मा सेक्टर हरदम से ही एक डिफेंसिव सेक्टर माना गया है। यह बात सही भी है, लेकिन इसी फार्मा सेक्टर के 2 शेयर ऐसे हैं, जो कुछ साल पहले तक 10 रुपये से कम पर मिल रहे थे।




Multibagger Stock : निवेश के लिए फार्मा सेक्टर हरदम से ही एक डिफेंसिव सेक्टर माना गया है। यह बात सही भी है, लेकिन इसी फार्मा सेक्टर के 2 शेयर ऐसे हैं, जो कुछ साल पहले तक 10 रुपये से कम पर मिल रहे थे। अगर उस वक्त इन शेयरों में थोड़ा भी निवेश किया गया होगा, तो आज वह बहुत ही ज्याद हो गया होगा।Multibagger Stock
शेयर बाजार में अगर अच्छी कंपनी में निवेश किया जाए तो बाद में ऐसा ही रिटर्न मिलता है।आइये जानते हैं कि यह 2 फार्मा सेक्टर के शेयर कौन से हैं, और इन शेयरों ने निवेशकों को कितना फायदा कराया है। Multibagger Stock
पहले जानें इन 2 फार्मा सेक्टर की कंपनियों के नाम
यह 2 फार्मा सेक्टर की कंपनियां है अजंता फार्मा और नैटको फार्मा। कभी यह दोनों कंपनियों के शेयर 10 रुपये से कम पर ट्रेड हो रहे थे। वहीं आज इन शेयरों ने हजारों फीसदी का रिटर्न दिया है। आइये जानते हैं कि अगर किसी ने इन शेयरों में अगर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू कितनी हो गई होगी।multibagger stock this share of Pharma group gave a sloppy return
पहले जानिए अजंता फार्मा के बारे में
अजंता फार्मा का शेयर 6 मार्च 2009 को एनएसई पर करीब 6.71 रुपये ट्रेड हो रहा था। वहीं यह शेयर आज करीब 2000 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। इस प्रकार इस शेयर ने 13 साल में करीब 30,000 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस शेयर में 6 मार्च 2009 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 3 करोड़ रुपये हो गई है। अगर देखा जाए तो इस शेयर ने एक साल में ही अपना लो लेवल 1,660 रुपये का और उच्चतम का स्तर 2,435 रुपये का बनाया हुआ है। multibagger stock this share of Pharma group gave a sloppy return
अब जानिए नैटको फार्मा के बारे में
नैटको फार्मा के शेयर ने भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है। नैटको फर्मा का शेयर 6 मार्च 2009 को एनएसई पर 8.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं यह शेयर अब 832 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस प्रकार से देखा जाए तो कंपनी ने बीते 13 साल से करीब 10,000 फीसदी का रिटर्न दियाया है।multibagger stock this share of Pharma group gave a sloppy return
अगर किसी ने इस शेयर में 6 मार्च 2009 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 1 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं नैटको फार्मा के शेयर ने एक साल में अपना लो लेवल 771.50 रुपये का और उच्चतम स्तर 1,189 रुपये का बनाया है। Multibagger Stock