एक्ट्रेस के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान यौन उत्पीड़न: चल रहा था इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन.... हस्तमैथुन करने लगा शख्स... हैरान रह गए लोग... शख्स की `गंदी` हरकत से रो पड़ी होस्ट.....




डेस्क। पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस हानिया आमिर इंस्टाग्राम लाइव सेसन कर रही थी और उसी दौरान एक यौन कुंठित फैन हस्तमैथुन करने लगा। हानिया को जैसे ही ये अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत इंस्टाग्राम लाइव सेसन को खत्म कर दिया। बाद में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा और ऐसे मानसिक रोगियों को लताड़ते हुए पूछा कि क्या दुनिया में कोई भी हिस्सा महिलाओं के लिए सुरक्षित है? हानिया आमिर सोशल मीडिया पर हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं और खबरों में बनी रहती हैं।
हानिया ने पोस्ट में लिखा, 'महिलाओं से नफ़रत करने वाली इस दुनिया में मासूमियत पर दोहरे मापदंड हावी हैं। यहां दूसरों की राय का सम्मान नहीं किया जाता है। जहां एक महिला का तिरस्कार करने वाले पुरुष की तो तारीफ़ होती है, लेकिन अगर वही काम कोई महिला करे तो उससे नफ़रत की जाती है। जहां अपने प्रियजनों से प्यार करने और उनसे बात करने वाली महिला तो ग़लत है, लेकिन महिला की तस्वीर के सामने हस्तमैथुन करने वाले पुरुष का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया जाता है।'
वीडियो में हानिया बेहद उदास अवस्था में अपनी बहन से बात करते हुए लगातार अपने आंसू पोंछती नजर आ रही हैं। हानिया आमिर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव थीं और फैंस से बातचीत कर रही थीं। इसी बीच उसी लाइव सेशन के दौरान एक फ़ैन ने उनकी तस्वीर के सामने कथित तौर पर हस्तमैथुन किया। यह सब इतना अविश्वसनीय था कि हानिया के चेहरे के भाव अचानक बदल गए और उन्होंने लाइव सेशन बंद कर दिया।