Plane Swap VIDEO: हवा में प्लेन एक्सचेंज कर रहे थे पायलट.... उड़ते विमानों में पायलट्स की अदलाबदली करते वक्त दांव उल्टा पड़ा.... छलांग लगाते ही हुआ ऐसा.... देखें VIDEO दंग रहे जाएगे आप.....
Plane Swap Watch Video Pilots swap first time flying planes happened soon jumped




Plane Swap, Watch Video
मिड एयर प्लेन स्वैप (हवा में प्लेन बदलना) दो पायलट्स को महंगा पड़ा और उनकी जान पर बन आई. घटना अमेरिका के एरिजोना की है. दोनों पायलट्स सुरक्षित हैं. एरिजोना के दो चचेरे भाई ल्यूक एकिंस और एंडी फेरिंगटन रविवार को दो हल्के सेशना चॉपर लेकर उड़े. दोनों ने ऐलान किया था कि वो हवा में एक-दूसरे से प्लेन एक्सचेंज करेंगे. इस दौरान एक चॉपर में तकनीकी दिक्कत आई. वो घूमता हुआ जमीन की तरफ गिरा. उसका पायलट ल्यूक भी जमीन की तरफ गिरा. दूसरा पायलट एंडी पैराशूट के जरिए जमीन पर उतर गया.
दोनों ही सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई. दो पायलटों ने एक अनोखा स्टंट करने की कोशिश की. वह दोनों हवा में उड़ते हुए प्लेन की अदलाबदली करना चाह रहे थे. लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. इनमें से एक प्लेन में टेलस्पिन हुआ और वह जमीन पर आ कर क्रैश हो गई. ल्यूक ऐकिन्स और एंडी फारिंगटन नाम के दो स्काईडाइवर्स कजिन ने एक स्टंट अटेम्प्ट किया. वे दोनों अलग-अलग प्लेन से आसमान में पहुंचे. एक तय ऊंचाई पर पहुंचकर वह दोनों प्लेन की अदलाबदली करने वाले थे.
इस दौरान दोनों का प्लेन खाली रहता. फिर दोनों जमीन पर सुरक्षित लैंड कर जाते. ऐकिन्स अपना स्टंट पूरा करने में कामयाब रहे. लेकिन लैंड करने के लिए फारिंगटन को पैराशूट का सहारा लेना पड़ा. बता दें कि सेसना 182 प्लेन से इस स्टंट की कोशिश की गई थी. फेरिंगटन ने लैंडिंग के बाद कहा- सारा कैलकुलेशन सही था. सबकुछ तय प्लान के मुताबिक ही हुआ. लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन आखिर हम दोनों यहां हैं. हम दोनों अच्छे हैं और सब कोई सुरक्षित है. मेरे हिसाब से यह सबसे जरूरी हिस्सा था.