CG:कैमरे में कैद,,,कचरा साफ करते पुलिस जवान हुआ मजबूर खुद ही गंदगी को हाथ में लेकर डिब्बे में डालते हुए,,, जिम्मेदार कौन,,, अब बोलने बताने की जरुरत नहीं..शहर के बीचो बीच गंदगी का ये आलम है जहां पुलिस जवान को भी आज सामने आना पड़ा शब्द नहीं चित्र.. मामला बेमेतरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 17 का




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा मुख्यालय में 21, वार्ड है और हर वार्ड में गंदगी फैला हुआ है जहां देखो गंदगी ही गंदगी दिखेगा और बेमेतरा नगरपालिका को स्वच्छता साफ सफाई के लिए अवार्ड मिला है लेकिन कोई मतलब का नही है अवार्ड सिर्फ नाम और कागजों पर ही है ऐसा ही एक मामला सामने आया है वार्ड क्रमांक 17
बता दे की प्याऊ घर के सामने पसरा गंदगी लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए गर्मी में एकमात्र पर प्याऊ घर जिसे पुलिस जवान संदीप साहू ने जन सहयोग से खोल कर रखा है जिसमें प्रतिदिन हजारों की तादाद में इस भीषण गर्मी के मौसम में लोग अपने कंठ को तर करते हैं ,वही प्याऊ घर के बगल में गंदगी का आलम है ,पानी पीने वाले बदबू से परेशान हैं,जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस जवान संदीप साहू को पता चला और बिना किसी को दोषी ठहराए,तत्काल साफ सफाई करने लग गए और जिसकी सुचना पार्षद को दिये
ज्ञात हो कि एक तो नगर पालिका द्वारा शहर में प्याऊ घर की व्यवस्था भी नहीं की गई लेकिन जिसने व्यवस्था की है उससे नगर पालिका ने मिलना पूछना भी मुनासिब नहीं समझा, कम से कम अगल बगल में साफ सफाई कर देते हैं , लोगों के उत्साह वर्धन के लिए प्रतिदिन जन्मदिन ,एनिवर्सरी, छठी जैसे ऐसे आयोजन में केक काटने की विशेष व्यवस्था पुलिस जवान संदीप साहू के द्वारा फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत लगातार केक काटी जा रही है,
पुलिस संदीप साहू ने बताया आसपास के ग्रामीण डेयरी वाले व्यापारी युवा साथी , कर्मचारी व राहगीरों के द्वारा दान बॉक्स में शक्कर रसना पैकेट दान स्वरूप दिया जा रहा है जिससे प्रतिदिन मट्ठा, ठंडे शरबत की व्यवस्था राहगीरों के लिए की जा रही है,, आगे भी जनता की मांग के अनुसार जन सहयोग से अधिक समय के लिए प्याऊ घर को चलाया जाना बताया,