सरगुजा NSUI के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया

Surguja NSUI burnt the effigy of Prime Minister Narendra Modi

सरगुजा NSUI के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया
सरगुजा NSUI के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया

अम्बिकापुर - सरगुज़ा NSUI ज़िला अध्यक्ष निकेत चौधरी के नेतृत्व में नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया ,पुतला दहन का मुख्य उद्देश्य राहुल गांधी जी को षड्यंत्र पूर्वक लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने एवं लोकतंत्र की हत्या करने की सोची समझी साजिश भाजपाइयों द्वारा रची गई जो कि आज तक के इतिहास में काली स्याही से दर्ज किया गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग सिंह प्रदेश महासचिव NSUI ,राहुल भारती प्रदेश संयुक्त महासचिव NSUI अनुराग गुप्ता ,आदित्य यादव ,मयंक सिंह , अरबाज खान, सत्यम सिंह ,अभिषेक ठाकुर ,प्रतीक सिंह , हर्ष पाण्डेय, पंकज चौहान ,सरद चौधरी , अंकित , उमेश ,सोनू एवं अन्य NSUI के साथी उपस्थित हुए।