मुख्यमंत्री भुपेश बधेल ने रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के पुत्रबधु को बधाई दिए साथ ही आशीर्वाद समारोह में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों का अभिवादन किए




मुख्यमंत्री बघेल विधानसभा चुनाव 2023में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम सब साथ है
बलरामपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिले के प्रवास पर आए जहाँ मुख्यमंत्री रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह के पुत्र की शादी समारोह में शामिल हुए और उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.. इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ,पारसनाथ राजवाड़े,छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन के चेयरमेन प्रीतम राम तथा झारखण्ड के जल संसाधन मंत्री मिथलेश ठाकुर मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव 2023 में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम सब साथ है.. और मिलकर चुनाव लड़ेंगे.. यही नही मुख्यमंत्री ने हालिया दिनों में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय के सम्बंध में कहा कि पार्टी में नए है.. और उनकी भूमिका पार्टी में अहम होगी.. यही नही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हाईकमान के अधिकार क्षेत्र है और हाईकमान ही तय करेंगे ।
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि पार्टी समय-समय पर सर्वे करती है और उसी सर्वे के आधार पर ही पार्टी टिकट बंटवारा करेगी..अपने अल्प प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह के पुत्र व पुत्रवधु को बधाई दिए इसके साथ ही उन्होंने आशीर्वाद समारोह में मौजूद क्षेत्रवासियों का अभिवादन किया , जिसके बाद मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए ।