धमतरी एनएसयूआई ने भाजपा विधायक रंजना साहू को किया थूकदान भेंट...

धमतरी एनएसयूआई ने भाजपा विधायक रंजना साहू को किया थूकदान भेंट...

छत्तीसगढ़ धमतरी...

भाजपा प्रदेश प्रभारी के बयान पर सियासत गरमाते जा रही है। उनका थूक वाला बयान कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा है। जिसमें उन्होंने केबिनेट के बह, जाने की बात कही थी। कल भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के थूकने वाले बयान को लेकर एनएसयूआई ने प्रदेश के भाजपा विधायक, सांसद और महापौर के घर पर जाकर उनको थूकदान भेंट किया। इस दौरान उनसे यह कहा गया कि भाजपा नेता कृपया थूकदान में थूकें, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान पर नहीं..

इसी कड़ी में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में धमतरी भाजपा विधायक रंजना साहू के निवास जाकर भी थूकदान भेंट किया और उनसे गुजारिश की गई कि आप और आपके कार्यकर्ता इस थूक दान का प्रयोग करें। जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि जिस तरह भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। उनकी शब्दों की निंदा करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देश पर धमतरी भाजपा विधायक के निवास स्थान पर जाकर उन्हें थूकदान भेंट किया और उनके और उनके कार्यकर्ताओं से इस थूकदान पर थूकने का निवेदन किया। उनसे यह अपेक्षा की गई कि छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली बात जो उनकी प्रभारी ने की है, उसको लेकर वह माफी मांगे। प्रदेश की जनता और यशस्वी मुख्यमंत्री को आम जनता के सामने माफी पेश करें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, तोगेश साहू, पारस मनी साहू, चितेन्द्र साहू, प्रभात साहू, ऋषि साहू, यश नारायण दुबे, सौरभ साहू, नमन बंजारे, गजेंद्र साहू, नयन सोनी, उमेश साहू, सुदीप सिन्हा उपस्थित रहे।