CG:चोरी किये बिल्डिंग मटेरियल सामान एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती करीबन 7,53,200/-रूपये जप्त… नाबालिक सहित 4 आरोपी धरदबोचे गये..बेरला पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CG:चोरी किये बिल्डिंग मटेरियल सामान एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती करीबन 7,53,200/-रूपये जप्त… नाबालिक सहित 4 आरोपी धरदबोचे गये..बेरला पुलिस को मिली बड़ी सफलता
CG:चोरी किये बिल्डिंग मटेरियल सामान एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती करीबन 7,53,200/-रूपये जप्त… नाबालिक सहित 4 आरोपी धरदबोचे गये..बेरला पुलिस को मिली बड़ी सफलता

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):दिनांक 15.06.2022 को  प्रार्थी मेघराज तरार पिता परदेशी तरार उम्र 62 साल साकिन रामपुर भाड थाना बेरला जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि ग्राम रामपुर भाड में नया सामाजिक भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके लिये निर्माण सामग्री अल्ट्राटेक कम्पनी का सीमेन्ट 20 बोरी, आलियान्ज कम्पनी का टाईल्स 70 पैकेट, एक नग लोहे का दरवाजा, एक कटर मशीन, एक नग लोहे का वेल्डिंग मशीन रखा हुआ था, दिनांक 11.06.2022 को सुबह 09 बजे ठेकेदार राकेश यादव आकर देखा तो पुराना परमेश्वरी भवन का दरवाजा खुला हुआ था, सूचना देने पर मौके पर जाकर देखा तो सामाजिक भवन के अंदर रखा हुआ मकान निर्माण सामग्री अल्ट्राटेक कम्पनी का 19 सीमेन्ट बोरी कीमती 5700/- रूपये, आलियान्ज कम्पनी का टाईल्स 50 पैकेट कीमती 25,000/- रूपये, एक नग लोहे का दरवाजा कीमती 4500/- रूपये, तथा ठेकेदार राकेश यादव का लोहे का एक कटर मशीन कीमती 10,500/- रूपये, एक नग लोहे का वेल्डिंग मशीन कीमती 7,500/- रूपये जुमला कीमती 53,200/- रूपये नही था, कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 10.06.2022 को रात्रि में परमेश्वरी सामाजिक भवन के दरवाजा का सिटकनी खोलकर चोरी कर ले गया है कि रिर्पोट पर थाना बेरला में अपराध सदर धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु पतासाजी में लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण खेलू सतनामी उम्र 26 साल, राजेश टंडन उम्र 20 साल दोनो साकिनान सोढ थाना बेरला जिला बेमेतरा एवं 02 विधि के साथ संर्घषरत बालक से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त चारो ने अपने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपपियो के कब्जे से चोरी गये मकान निर्माण सामग्री अल्ट्राटेक कम्पनी का 19 सीमेन्ट बोरी कीमती 5700/- रूपये, आलियान्ज कम्पनी का टाईल्स 50 पैकेट कीमती 25,000/- रूपये, एक नग लोहे का दरवाजा कीमती 4500/- रूपये, तथा ठेकेदार राकेश यादव का लोहे का एक कटर मशीन कीमती 10,500/- रूपये, एक नग लोहे का वेल्डिंग मशीन कीमती 7,500/- रूपये जुमला कीमती 53,200/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त छोटा लोड वाहन क्रमांक CG 25 L 0520 कीमती करीबन 7,00,000/-रूपये, कुल जुमला रकम 7,53,200/-रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
        
     आरोपीगण 1. खेलू सतनामी भागबली सतनामी उम्र 26 साल 2. राजेश टंडन पिता श्रवण कुमार टंडन उम्र 20 साल दोनो साकिनान सोढ थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 15.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं 02 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, लोकेश गौसेवक, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, रामकुमार भारती, भुषण मारकंडे, विजय दिवाकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।