सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना के 12वीं के बच्चों का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह संपन्न

Farewell and blessing ceremony of class 12 children of Saraswati Shishu Mandir Gevra Project concluded

सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना के 12वीं के बच्चों का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह संपन्न
सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना के 12वीं के बच्चों का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह संपन्न

दीपका, कोरबा। सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना के 12 वीं के छात्र-छात्राओं का 11वीं के छात्र छात्राओं ने विदाई पुष्प और पेन उपहार स्वरूप देकर किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य बजरंग लाल पटवा, अशोक सिंह यादव प्रधानाचार्य, वरिष्ठ आचार्य रामरतन साहू, रुक्मणि साहू, महावीर सोनी ने दीप प्रज्जवलित कर माँ भारती, मां सरस्वती और ॐ के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 11वीं की छात्रा सपना सिंह ने बहुत ही मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत की। उसके बाद आचार्यो और 12 वीं के छात्र-छात्राओं का तिलक चन्दन लगाकर स्वागत और उपहार दिया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने स्कुल में पढ़े अनुभव को याद करके अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किये। आचार्यो ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया कि अच्छे अंक लाकर अपने और अपने माता पिता का नाम रोशन करें और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। कार्यक्रम का सफल संचालन दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार वरिष्ठ आचार्य ने और आभार व्यक्त नीता श्रीवास्तव विशिष्ट आचार्या ने किया।