CG- जॉब: 100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां... नौकरी पाने का मौका... डायरेक्ट इंटरव्यू इस तारीख को.....
Job News, Recruitment for more than 100 posts, Direct interview date




Job News, Recruitment for more than 100 posts, Direct interview date
रायगढ़. प्लेसमेंट कैम्प 24 फरवरी को होगा. विभिन्न 105 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 24 फरवरी को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत निवास स्थान के निकटतम क्षेत्रों में प्लेसमेंट दिया जाएगा. प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जिन पदों पर भर्ती की जानी है.
मे.फुलरटन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड सदर बाजार रायपुर (छ.ग.)में रिलेशनशिप ऑफिसर में 30 पद, ग्रुप के्रेडिट ऑफिसर में 50 पद, ट्रान्सजेक्शन आफिसर में 10 पद रिक्त है. इसी तरह मे.रीइंडिया टेक्नोलॉजी सर्विस प्रा.लि.व्यापार विहार बिलासपुर (छ.ग.)में सेल्समैन हेतु 15 पद रिक्त है. योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है. इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है.