CG- जॉब: 33 पदों पर भर्तियां, एग्रीकल्चर ऑफिसर समेत इन पदों पर नौकरी का मौका, ऐसे करें अप्लाई, देखें डिटेल......
Chhattisgarh, Job News, Recruitment for 33 posts including Agriculture Officer, Placement Camp on 9th November रायगढ़। निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 9 नवम्बर 2022 को प्रात: 10.30 बजे से स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत मे.नवकिसान बायो प्लांटेक लिमिटेड रायपुर में सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव में 29 पद एवं एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए 4 पद रिक्त है. (Placement Camp on 9th November)




Chhattisgarh, Job News, Recruitment for 33 posts including Agriculture Officer, Placement Camp on 9th November
रायगढ़। निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 9 नवम्बर 2022 को प्रात: 10.30 बजे से स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत मे.नवकिसान बायो प्लांटेक लिमिटेड रायपुर में सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव में 29 पद एवं एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए 4 पद रिक्त है. (Placement Camp on 9th November)
सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 एवं 12 वीं उत्तीर्ण तथा एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए आवेदक को बीएससी+एग्रीकल्चर (बायो)उत्तीर्ण होना चाहिए. इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी से संपर्क कर सकते है. (Placement Camp on 9th November)