CG जॉब अलर्ट: कुटुम्ब न्यायलय में रिक्त पदों पर भर्ती,आवेदक इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन...देखिए डिटेल...

कुटुम्ब न्यायालय बलौदाबाजार के स्थापना में साक्ष्य लेखक एवं भृत्य के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

CG जॉब अलर्ट: कुटुम्ब न्यायलय में रिक्त पदों पर भर्ती,आवेदक इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन...देखिए डिटेल...
CG जॉब अलर्ट: कुटुम्ब न्यायलय में रिक्त पदों पर भर्ती,आवेदक इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन...देखिए डिटेल...

CG Job Alert: Recruitment on vacant posts in Family Court, applicants can apply till this date

बलौदाबाजार,19 जुलाई 2023/ कुटुम्ब  न्यायालय बलौदाबाजार के स्थापना में साक्ष्य लेखक एवं भृत्य के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जिला न्यायालय में रखी हुई निर्धारित ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से 29 जुलाई 2023 कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है। अन्य किसी माध्यम से जैसे डाक, ई-मेल, कोरियर आदि से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें।


निशुःल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित 

बलौदाबाजार, 19 जुलाई 2023/ केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्था रायपुर में बेरोजगारी भत्ता के पात्र युवाओं को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत कॉलेज में संचालित ऑन जॉब रोल जैसे मशीन आपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक एक्सट्रूज़न मशीन आपरेटर असिस्टेंट इंजेक्शन मोल्डिंग, मशीन आपरेटर असिस्टेंट ब्लो मोल्डिंग मशीन आपरेटर असिस्टेंट सीएनसी लेथ से संबंधित कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण कोर्स अवधि 3 माह, जिसमें शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवी उत्तीर्ण, उम्र 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। प्रशिक्षण के उपरांत 100ः जॉब दिया जायेगा। जिसका अनुमानित वेतन 10 हजार से 15 हजार रूपये देय होगा। पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण रायपुर में संचालित होगा।

इच्छुक आवेदक संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, कक्ष नं. 70 अथवा लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में 30 जुलाई 2023 तक आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु फोन नं. 07727-299265 और मोबाईल नं. 7879047558 पर कॉल कर सकते है।