CG:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से आभार _ संतोष वर्मा

CG:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे  का साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से आभार _ संतोष वर्मा
CG:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से आभार _ संतोष वर्मा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):मानसून विधानसभा सत्र में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य विधानसभा में छह हजार इकतीस करोड़ पचहत्तर लाख दो हजार नौ सौ सतहत्तर रुपए का अनुपूरक बजट पेश कर दिया है,उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत एवम् संसदीय कार्य  मंत्री रविन्द्र चौबे जी की अनुशंसा से साजा विधानसभा में करोड़ो रूपए की विकास कार्यों अनुपूरक बजट में  स्वीकृति दी है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी वर्गो एवम् क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की सौगात दी है  जिसमे साजा ब्लॉक के  ठेलका एवं बोरतरा में नवीन महाविद्यालय , ठेलका एवं खैरझिटीकला में  उप स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन मोहगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय ,देवकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, वही धमधा ब्लॉक के अंतर्गत राजपुर मे शास. बीज प्रगुणन क्षेत्र का भवन निर्माण,राजपुर मे ही इसी विभाग क़े लिए स्थापना मद,शासकीय चिकित्सालय बोरी मे 50 बिस्तर अस्पताल कि स्थापना,घोंटवानी मे नवीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कि स्थापना,पुरदा. पेण्ड्री.दनीय सिलतरा मे हाइस्कूल कि स्थापना, सुवरतला नवागांव पुरदा, खीलोराकला. देवरी  कन्हेरा में हाई स्कूल का  हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन,प्री मेट्रिक छात्रावास धमधा मे बालक एवं बालिका क़े लिए 50..50 बिस्तर का छात्रावास.,खिलौराकला. घोंटवानी और देवरी मे हायर सेकेण्डरी स्कूल का नया भवन निर्माण,महाविद्यालय बोरी मे दो अतिरिक्त संकाय,बोरी मे 50..50 बिस्तर क़े नए छात्रावास कि स्थापना उक्त विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए क्षेत्र की जनता जनार्दन ने पंचायत एवम् संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे एवम् प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश का आभार व्यक्त किया है जिसमे प्रमुख रूप से धमधा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, खमरिया अध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय , मनोज जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, राजीव गुप्ता, गुड्डू जायसवाल, बिहारी साहू, विनोद कुंजाम, विजय दुबे, अंजोर यदु प्रमुख रूप से उपस्थित थे।