सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु घुमंतू पशुओं में ईयर टैग तथा रेडियम बेल्ट लगाया गया

सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु घुमंतू पशुओं में ईयर टैग तथा रेडियम बेल्ट लगाया गया
सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु घुमंतू पशुओं में ईयर टैग तथा रेडियम बेल्ट लगाया गया

बलरामपुर - राज्य शासन के निर्देशानुसार  राजकीय राजमार्ग 02 में घुमंतू पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु कार्यवाही की गई । जिसके अंतर्गत बलरामपुर  जिला के वाड्रफनगर ब्लॉक में  अंबिकापुर  - रेनुकुट राजमार्ग पर एवं  चौक चौराहों में 11 पशुओं में ईयर टैग तथा रेडियम बेल्ट लगाया गया ।


इस कार्य में ब्लॉक प्रभारी डॉक्टर देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में  विवास कुमार भूपेंद्र चांद AVFO सौरभ पटवा तथा PAIW गोसेवक का सहयोग रहा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर तनवीर अहमद द्वारा पशुपालकों से अपील की गई की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने कि दिशा में विभाग का सहयोग करे अपने पशुओं को सड़कों पर ना छोड़े रेडियम बेल्ट लगाने में सहयोग करे ।