विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में भव्य कावड़ यात्रा 10 जुलाई को माँ दंतेश्वरी मन्दिर प्रांगण से होगी प्रारंभ...




विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में भव्य कावड़ यात्रा 10 जुलाई को माँ दंतेश्वरी मन्दिर प्रांगण से होगी प्रारंभ
जगदलपुर : विहिप मीडिया प्रमुख रोहन ने बताया विगत वर्ष में ३०० से अधिक कांवड़ियों ने मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से धनपूंजी देवड़ा शिवालय तक भव्य कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों ने हिस्सा लिया था,कांवड़ियों के भारी उत्साह को देखते हुए इस पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार १०/०८/२०२३ को ११०० कांवड़ियों की व्यवस्था की गयी है जिसमें कांवड़ियों के लिए निशुल्क कांवड़,भोजन, पेय जल, वापसी हेतु वाहन,एंबुलेंस,सुरक्षा हेतु बजरंगदल के बजरंगी व पुलिस प्रशासन होंगे।
बजरंग दल जिला संयोजक घनश्याम नाग ने बताया कि विगत वर्ष के भाँति इस वर्ष भी भव्यता से पवित्र सावन माह में शिव भक्तों की कावड़ यात्रा कराई जाएगी जिसमें जगदलपुर शहर ही नहीं ग्रामों से भी सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त पहुंचकर इस कावड़ यात्रा मैं सम्मिलित होकर महाकाल का आशीर्वाद लेंगे।
जिला गौरक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी बताया कावड़ यात्रा की तैयारी पूर्ण हो चुकी है जिसमें काफी संख्या में दिये गए नंबर पर 7415645609 अब तक 500 से अधिक शिव भक्तों ने नाम अंकित करवा लिया है।