वनों की घनत्व को बढाने के लिए वन का प्रबंधन होना जरुरी-मनोज साक्षी

वनों की घनत्व को बढाने के लिए वन का प्रबंधन होना जरुरी-मनोज साक्षी
वनों की घनत्व को बढाने के लिए वन का प्रबंधन होना जरुरी-मनोज साक्षी

धमतरी...नगरी ब्लाक के गट्टासिल्ली में प्रेरक संस्था की ओर से जागरुकता कार्यशाला एक कदम गांव की ओर, ग्रामसभा सशक्तिकरण उद्देश्य को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला हुई!अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन के अधिकारों की मान्यता प्राप्त ग्राम सभाओं के द्वारा प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 15 गांव के युवा साथी शामिल हुए थे! कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला पंचायत सदस्य और मास्टर ट्रेनर मनोज साक्षी ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वनों के घनत्व को बढाने के लिए वन का प्रबंधन होना जरुरी बताया! और वन पर निर्भर रहकर जीवन यापन करने वालों को जंगल की प्रबंधन को लेकर बात रखते हुए वन अधिकार के मान्यता कानून 2006 के तहत व्यक्तिगत,सामुदायिक अधिकार व सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार की मान्यता के संदर्भ में विस्तार से अपनी बांतो को रखे वहीं वनाधिकार क्षेत्र के ग्राम सभा में सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति का गठन कई गांवो में हो चुका है। ग्राम सभा को सशक्त करने की जरूरत है जिसमें रूढी प्रथा परंपरा से चली आ रही त्योहार से जोड़कर आगे प्रबंधन करने की बात कही।इस दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत गोहाननाला के सरपंच घासीराम नेताम और गोपेश कुमार,रोहित कोमरे,फलेंद्र मंडावी,रिया राठौर,निलेश मरकाम,कमल अग्रवाणी और प्रेरक संस्था की कार्यकर्ता साथीयों के साथ ग्रामीण कार्यशाला में उपस्थित रहे।