गौ रक्षा वाहिनी के रायगढ़ रायपुर के जिलाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया...

Appointed District President and District Vice President of Raigarh Raipur of Gau Raksha Vahini.

गौ रक्षा वाहिनी के रायगढ़ रायपुर के जिलाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया...
गौ रक्षा वाहिनी के रायगढ़ रायपुर के जिलाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया...

डेस्क : सनातन धर्म परिषद न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री अवध बिहारी दास ने अपने 09 अनुषांगिक संगठनों में से एक गौ रक्षा वाहिनी संगठन के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष  शशांक देशमुख (सन्नी) द्वारा संगठन के विस्तार करते हुए सनातन धर्म, गौ सेवा, जनसेवा में लगातार अपनी भूमिका निभाने वाले युवा राहुल बानी को रायगढ़ के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया,एवं साथ में गौ सेवा के लिए तत्पर रहने वाले मुकेश साहू को रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष एवं अभिषेक निषाद को रायपुर जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया. और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लगातार गौ सेवा करने के लिए कहा गया ।

3-ADBC8-F5-2391-47-F2-BC6-C-C6-CAE07-A7058
010504-FF-681-C-469-C-8-EE5-051942-FFAEE5
C6805-C15-4-E13-4-B2-D-AEF5-7-EE9-EE620641
forrest county school district