VIDEO :भिभौरी महिला स्व सहायता समूह, नायिका महिला मंडल द्वारा गांव की सफाई कर कोरोनो के संक्रमण के बचाव हेतु लोगो को किया जा रहा है जागरूक




संजू जैन
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भिभौरी महिला स्व सहायता समूह के नायिका महिला मंडल के सदस्यों द्वारा गांव की गलियों, नालियों एवं तालाब की सफाई कर गांव को स्वछ
व सुंदर रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
इस समय पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना कि संक्रमण को रोकने के लिए भिभौरी महिला स्व सहायता समूह द्वारा गांव की गलियों तालाब, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों का उनके द्वारा निरंतर साफ सफाई किया जा रहा है।
नायिका महिला मण्डल अध्यक्ष निर्मला साहू ने बताया कि
लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश की जानकारी देते है और कोरोना वायरस जैसे संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए मास्क का उपयोग करने, बार-बार हाथ धोने, स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहने के साथ-साथ लोगो को अपने परिसर आसपास के क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए इनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत भिभौरी स्व सहायता समूह महिला नायिका महिला मण्डल निर्मला साहू अध्यक्ष उर्मिला वर्मा सचिव एवं सदस्यों का समुह24/8/2018को गठन हुआ था हमारे समुह द्वारा कार्य किया जाता है घर घर से कचरा किया जाता है, मंदिर देवाला, चौक चौरा, सभी जगह का साफ सफाई किया जाता है दूख सुख के काम में सहयोग करते हैं।
नशा मुक्ती अभियान भी चलाते हैं मगर आज भी अपने कार्य अनुसार हमें राशि नहीं मिल पाते हम सभी बहनों का मांग है हमारे गांव में एक एक सदस्य को माह में 400 रूपये मिलता है
*भिभौरी महिला स्व सहायता समूह नायिका महिला मंडल* अध्यक्ष :निर्मला साहू
सचिव :उर्मिला वर्मा
कोषाध्यक्ष:जयश्री साहू
सदस्य गण:सुखबती साहू,रामप्यारी साहू,दुकल्हिन बाई,भगईया साहू,
गीता बाई,लता बाई मानस,गौरी साहु,देवकी बाई साहु,मनभौती यादव