स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 (प्लास्टिक कैरी बैग और डिस्पोजल पर प्रतिबंध)

स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 (प्लास्टिक कैरी बैग और डिस्पोजल पर प्रतिबंध)

जगदलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 की निर्देश अनुसार शहर में प्लास्टिक कैरी बैग और प्लास्टिक के डिस्पोजल सामान जैसे प्लेट, गिलास, चम्मच, कप, कटोरी आदि का विक्रय और उपयोग करना पूर्णरुप से प्रतिबंधित है। इन वस्तुओं के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के लिये नगरपालिक निगम, जगदलपुर के द्वारा जांच और जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है। अत: सभी नागरिकों से अपील है कि ऐसे सामान का विक्रय और उपयोग पूर्ण रुप से बन्द करें।

 जुर्माना का न्यूनतम दर :-

1) थोक विक्रेता-5000 रु और सामान जप्ती

2) चिल्हर विक्रेता-200रु और सामान जप्ती

3) ग्राहक-100रु और सामान जप्ती

 स्वच्छ जगदलपुर, सुन्दर जगदलपुर