साजा थाना प्रभारी व स्टाफ ने किए सराहनीय कार्य,गरीब असहाय लोगों को पटाखे व मिठाई देकर मनाई दिवाली




संजूजैन:7000885784
साजा : बेमेतरा जिला के नगर साजा में मनाया जा रहा है, शांतिपूर्ण दिवाली, वही साजा थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के निर्देशन मे एक सराहनीय कार्य करते हुए इस बार दिवाली गरीबो व असहाय लोगो के साथ मना रहे है,
बता दे की साजा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने इस बार गरीब व असहाय लोगो को मिठाई व पटाखे देकर दिवाली मना रहे है,थाना प्रभारी साजा से बात करने पर उन्होंने बताया की दिवाली तो हम सब अपने परिवार के साथ बड़े उत्साह के साथ मनाते ही है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो इस त्यौहार को मनाने मे असमर्थ है, इसी को देखते हुए इस बार अपने स्टॉफ के साथ गरीबो मे मिठाई व पटाखे देकर खुशी दुगनी कर रहे है.