CG BEMETARA:कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे आज बेमेतरा जिले दौरे पर...जिला कार्यालय में जिला खनिज न्यास शासी परिषद की बैठक में लेंगे.. थानखम्हरिया में देवांगन समाज के ब्लाक स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव में होंगे शामिल

CG BEMETARA:कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे आज बेमेतरा जिले दौरे पर...जिला कार्यालय में जिला खनिज न्यास शासी परिषद की बैठक में लेंगे.. थानखम्हरिया में देवांगन समाज के ब्लाक स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव में  होंगे शामिल

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे,रायपुर निवास से बेमेतरा के लिए 11:30 प्रस्थानकरेंगे सड़क मार्ग से ( सिमगा होते हुए ) ,बेमेतरा सर्किट हाउस आगमन1:30से2 बजे तक  एवं आरक्षित बेमेतरा, जिला कार्यालय में जिला खनिज न्यास शासी परिषद की बैठक में सम्मिलित 2 बजे से 3 बजे तक

बेमेतरा से थानखम्हरिया के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से दोप 03.30 बजे से थानखम्हरिया आगमन एवं ब्लाक स्तरीय मां परमेश्वरी महोत्सव / शाम 05:30 बजे विकास कार्यों का लोकार्पण , भूमिपूजन कार्यक्रम / हितग्राहियों को अनुदान राशि का वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित 

5:30 को थानखम्हरिया से ग्राम खैरा के लिए प्रस्थान - ( सिमगा होते हुए ) सड़क मार्गसे ग्राम खैरा आगमन एवं श्री हेमन्त चन्द्राकर के निवास में निजी कार्यक्रम में सम्मिलित ग्राम खैरा से रायपुर के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से रायपुर निवास आगमन