सेवानिवृत्ति होकर लौटे सेना के जवान का भव्य स्वागत...

सेवानिवृत्ति होकर लौटे सेना के जवान का भव्य स्वागत...
सेवानिवृत्ति होकर लौटे सेना के जवान का भव्य स्वागत...

नगरी सिहावा... देश की सीमाओं पर अपनी जान हथेली पर रखकर भारत तथा भारतियों की रक्षा करने वाले वीर जवानों का अपने सेवाकल को पूरा कर घर लौटना एक नए जीवन मिलने के बराबर होता है। सेना में सेवा देने वाले के परिवार वालों में हमेशा एक डर रहता है। कि कहीं सीमा पर तैनात हमारा अपना बेटा, पिता, पति किसी दुश्मन की गोली का शिकार ना हो जाए। लेकिन वहीं सैनिक जब अपनी सेवाएं पूरी कर अपने घर और गांव वापस लौटता है तो परिवार, दोस्त, संबंधी, नाते-रिश्तेदारों की खुशियों को ठिकाना ही नहीं रहता है। मंगलवार को ऐसा ही नगरी नगर में उस वक्त नजर आया जब भारतीय सेना से 22वर्षो की देश सेवा कर सेवानिवृत्त हुए जवान ब्रह्मा मरकाम निवासी उमरगांव ने शहर की जमीन पर अपने कदम रखें। उनके कदम नगरी में रखते ही डीजे के गानों ,भारत माता के जय जयकारों और फुल-मालाओं से उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। वहीं नगरी से गृहग्राम उमरगांव तक 15 km की भव्य बाइक जुलूस निकाला गया। बतादें, कि ब्रह्मा मरकाम ने वर्ष 2001 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी। उन्होंने भारतीय सेना में चीन बॉर्डर में ड्यूटी दिया। सैनिक के सकुशल सेवानिवृत्त होकर गांव लौटने पर उमरगांव वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। सैनिक ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए अपने सेना के अनुभवों को सबके साथ साझा किया तथा गांव के नौजवानों से भारतीय सेना में जाकर भारत माता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया....

इस अवसर पर प्रमोद कुंजाम,मोहन पुजारी,कृष्णा मारकोले,प्रेमलता नागवंशी, विकल गुप्ता,ईश्वर पटेल,भानुप्रताप कुंजाम,किशोर भंडारी,कृपाराम मरकाम,बिन्नी मरकाम,अभिषेक बंजारे,अनकु मंडावी,रवि भट्ट,बसंत साहू आदि सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित थे।