CG:बेमेतरा जिले में दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई... मामला कंडरका चौकी क्षेत्र सिलघट का

CG:बेमेतरा जिले में दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई... मामला कंडरका चौकी क्षेत्र सिलघट का
CG:बेमेतरा जिले में दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई... मामला कंडरका चौकी क्षेत्र सिलघट का

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 20.04.2023 को ग्राम सिलघट के बंजारी मंदीर के पास खेत प्लाट में बने मकान में दो बुजूर्ग दंपत्ती सुखीराम निषाद एवं श्यामबती निषाद की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या होने की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अपराध क्रमांक 130/2023 धारा 302, 201 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान लोगो से पुछताछ पर घटना में आरोपी कन्हैया मरकाम के उपर संदेह व्यक्त होना पाये जाने पर कन्हैया मरकाम पिता स्व. सुकलाल मरकाम उम्र 50 वर्ष ग्राम सिलघट पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा छ.ग. को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो खुलासा किया कि मृतक सुखीराम निषाद कर्ज में दिया उधारी पैसा को वापस करने के लिये आरोपी पर लगातार दबाव बना रहा था जिससे परेशान होकर आरोपी द्वारा दिनांक 19.04.2023 के रात्रि में सुखीराम निषाद की गला घोंटकर हत्या कर दिया बाद उसकी पत्नी श्यामबती के द्वारा देख लिये जाने पर उसे भी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया तथा बाद में मृतक सुखीराम निषाद कहीं जिंदा न हो जाये सोंचकर उसके गले पर चाकू से काट दिया आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर दिनांक 01/05/2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे मान० न्यायालय पेश किया जाता है।

इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक महोदय बेमेतरा श्री आई. कल्याण एलिसेला के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज पटेल के निर्देशन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल के नेतृत्व में गठित टीम पुलिस चौकी कण्डरका प्रभारी निरीक्षक श्री आर.पी. सिंह, सउनि दिनेशचंद शर्मा, सउनि अरविन्द शर्मा, प्र.आर. रामेश्वर माण्डले, प्र.आर. भूषण ठाकुर, प्र. आर. दिनेश मण्डावी, प्र.आर. नरेन्द्र मनहर, आरक्षक इन्द्रजीत पाण्डेय, आरक्षक संजय पाटिल, आरक्षक योगेश साहू व अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

नाम आरोपी - कन्हैया मरकाम पिता स्व. सुकलाल मरकाम उम्र 50 वर्ष ग्राम सिलघट पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा छ.ग.