CG:बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित नव संकल्प शिविर में व्यवधान उत्पन्न करने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किये थे जिसका जवाब दिये...अमित जैन, आरिफ बांठिया,अरमान साहू,देवेंद्र साहू,लाला कटारे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदर्भित पत्र द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है ,जिसके तारतम्य में अमित जैन, आरिफ बांठिया,अरमान साहू,देवेंद्र साहू,लाला कटारे द्वारा यह जवाब आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है नोटिस के माध्यम से यह आरोप लगाया है कि हमारे द्वारादिनांक 14.06.2022 को जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा आयोजित नव संकल्प शिविर कार्यक्रम में घुसकर बेवजह हुड़दंग किये जाने का मुझ पर जो आरोप है वह गलत एवं निराधार है । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नव संकल्प शिविर में नवागढ़ विधानसभा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ आपके एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री ललीत विष्वकर्मा के द्वारा दुर्व्यवहार करते हुये मुख्य द्वार पर ही रोक कर उनको अपशब्द कहते हुये गंदी - गंदी गालीयां दी गई और कार्यकताओं को धमकाते हुये कहा की तुम सब नवागढ़ वाले गंदे लोग हो तुम्हारा विधायक हम लोगो को कभी भी किसी बात मे सहयोग नहीं करते तुम्हारे नवागढ़ में किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यक्रम होगा तो हम लोगों को मत बुलाना हम लोग कोई नहीं आयेंगे और इस शिविर में सक्रिय कांग्रेस कार्यकताओं को बुलाया गया है ऐसा कह कर आप चले गये साथ ही जिला महामंत्री के द्वारा बलपूर्वक मुख्यद्वार को बंद करने का प्रयास किया गया । उपरोक्त दुर्व्यवहार से कार्यकर्ताओं के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यक्रम स्थल तक पहुॅचे । कार्यक्रम स्थल में बेमेतरा विधायक आशिष छाबड़ा जी का संबोधन जारी था जिसे सुनते हुये नवागढ़ के जितने भी कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी वे शांत होकर कार्यक्रम के समाप्ती तक आये हुये अतिथियों का संबोधन सुनते रहे । हम लोगों के द्वारा कार्यक्रम स्थल में किसी भी प्रकार से हो - हल्ला कर कार्यक्रम को बाधित नहीं किया गया आपके कथन अनुसार सक्रिय कार्यकर्ताओं को बुलाने की बात कही गई जो आपके आमंत्रण सूची से कहीं मेल नहीं खाता है । आपके द्वारा जारी सूची में एक ही घर के पति - पत्नी एवं पुत्र , पिता - पुत्र जैसे अनेक व्यक्तियों का नाम दर्ज था जो आपके उक्त कथन से कहीं भी मेल नहीं खाता है । आदरणीय जिला अध्यक्ष जी आपका व्यवहार शुरू से ही अपने आका के कहने अनुसार हम नवागढ़ के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला रहा है । आपने हमेशा अपने आका का जिक्र किया है और कहा है कि मैं अपने मर्जी से कुछ नहीं करता , मेरे आका का बंगले से जो भी आदेश / निर्देश आता है वैसा ही काम में करता हूँ अतः आपको सार्वजनिक तौर कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से अपने आका का नाम बताना चाहिये जिससे लोग जान व समझ सके की आप किसके इशारे पर हम नवागढ़ विधानसभा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से इस प्रकार का दुर्व्यवहार करते हुए क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को कमजोर करते हुए अपनी कोई पुरानी भड़ास उतारने का कार्य आपके द्वारा किया जा रहा है । आपने सार्वजनिक रूप से समाचार पत्रों में हम नवागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को असामाजिक तत्व कहा है जो कि बहुत ही अनुचित है । उक्त कथन को सुनकर मैं और अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल कम हुआ है आपके जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा कार्यकर्ताओं के लिये यह सोच आपकी गंदी मानसिकता को दर्शाता है जो कि कांग्रेस पार्टी के रीतिनीति के विरुद्ध है । बेमेतरा में आयोजित नव संकल्प शिविर में सभी ने कहा हमारे द्वारा किसी प्रकार की दुर्व्यवहार नहीं किया गया है , इसके बावजूद आपको एवं पार्टी संगठन को मेरा व्यवहार अनुचित लगा हो तो हम सभी खेद व्यक्त करते हुए आपसे माफी मांगते है