गांजा तस्करी करते 02 महिला आरोपियों को तोंगपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार..गांजा तस्करी के खिलाफ थाना तोंगपाल पुलिस की लगातार तीसरे दिन कार्यवाही

गांजा तस्करी करते  02 महिला आरोपियों को तोंगपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार..गांजा तस्करी के खिलाफ थाना तोंगपाल पुलिस की लगातार तीसरे दिन कार्यवाही
गांजा तस्करी करते 02 महिला आरोपियों को तोंगपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार..गांजा तस्करी के खिलाफ थाना तोंगपाल पुलिस की लगातार तीसरे दिन कार्यवाही

 

 

 

सुकमा :- जिले में लागतार मादक प्रदार्थ के रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा सुनील शर्मा , अति . पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी तोंगपाल तोमेश कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज तोंगपाल पुलिस को तीसरे दिन भी मिली सफलता। मुखबिर की सूचना पर थाना तोंगपाल पुलिस द्वारा नाला , लिंबू के दो संदिग्ध महिलाएं जो दो बैगों में अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन हेतु बस का इंतजार कर रहे थे उक्त दोनो महिआलों क्रमशः ( 1 ) प्रीति राठौर निवासी नगलाशर्की तहसील एवं थाना बदायू जिला बदायू ( उत्तर प्रदेश ) , ( 2 ) काजल बाल निवासी कामबरा 49 थाना ओरकेल जिला मलकानगिरी ( ओड़िशा ) को घेराबंदी कर पकड़ा गया , जिनके संयुक्त कब्जे से 04 पैकेट कुल 19.00 कि . ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत 1,90,000 रूपये ( एक लाख नब्बे हजार रूपये ) है । उक्त दोनो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना तोंगपाल में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल , सउनि . गयानाथ पटेल , प्र . आर . आसमन मांझी , आर . चामसिंह सिन्हा , उदय कृपाल , म . आर . सुन्नम नागी , बसंती नाग , हिरावती बघेल का विशेष सहयोग रहा ।