कांग्रेस सिर्फ़ वादाखिलाफ़ी जानती है, सरकार बनते ही कच्चे कर्मचारियों को हम करेंगे पक्का : तरुणा साबे




कांग्रेस सिर्फ़ वादाखिलाफ़ी जानती है, सरकार बनते ही कच्चे कर्मचारियों को हम करेंगे पक्का : तरुणा साबे
आम आदमी पार्टी ने दिया अतिथि शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन : किया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व बस्तर सांसद निवास का घेराव
बस्तर संभाग के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद हजारों अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करना बस्तर के भविष्य से खिलवाड़ - तरुणा साबे
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता, बस्तर लोकसभा सचिव तरुणा साबे ने अतिथि शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन दिया। नियमितीकरण और वेतन विसंगति दूर करने की मांग लेकर लगभग 2500 अतिथि शिक्षकों के साथ मिल कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज के निवास का घेराव भी किया गया। इस समर्थन में तरुणा साबे बेदरकर के साथ युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, उपाध्यक्ष ईश्वर कश्यप, एसटी विंग अध्यक्ष सोनुराम, ओबीसी विंग अध्यक्ष श्याम लाल सोनी, सचिव शिवा स्वर्णकार, लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जोगाराम, जिला कोषाध्यक्ष दंतिराम पोयम, सुखमन कोहरामी, बोमड़ा मंडावी, लखेश्वर कवासी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि बस्तर संभाग के लगभग 2500 डीएमएफ अतिथि शिक्षक अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लगभग दो सालों से कभी धरना, कभी ज्ञापन, कभी रैली निकाल कर अपनी बात प्रशासन और शासन को पहुंचाने हेतु प्रयास रत रहे हैं। संघ द्वारा पहले भी इन्ही मांगो को लेकर 66 दिन तक मंडी प्रांगण में धरना करते रहे,लेकिन अबतक उनकी मांगों पर किसी भी प्रकार की सुनवाई या सकारात्मक कदम सरकार, प्रशासन और स्थानीय चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा नही लिया गया।आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे बेदरकर ने अतिथि शिक्षकों के आंदोलन को आरंभ से ही अपना समर्थन दिया है और बीते दिन भी बस्तर सांसद निवास को घेरने पहुंची भीड़ का नेतृत्व करते हुए उसरिबेड़ा में पहुंची थी।
तरुणा ने भूपेश सरकार पर दोहरा नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो भूपेश सरकार आत्मानंद स्कूल बनाने का वाहवाही लुटती है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों के साथ आर्थिक शोषण करने का काम करती हैं। जब ये भी कम पड़ने लगा तो उनको सालों साल बस्तर के बीहड़ नक्सली क्षेत्रो में शिक्षा का दीप जलाने वाले अतिथि शिक्षकों को सेवा मुफ्त करने जैसा निंदनीय काम करती है।
उन्होने कहा कि आज बस्तर के अंदर बेरोजगारी किस कदर है हर कोई वाकिफ हैं उस पर 2500 परिवारों को नौकरी से निकाल कर पुनः बेरोजगार कर देना क्या यंही संवेदनशीलता है?
बस्तर के युवाओ के साथ लगातार इस तरह से पहले बीजेपी ने और अब कांग्रेस छल करते आई है। जिसका पुरजोर विरोध आम आदमी पार्टी करती है। तरुणा ने अतिथि शिक्षकों के मांगो को समर्थन किया और उनके साथ सांसद दीपक बैज के निवास का घेराव भी किया।
सांसद अपने निवास पर नही थे ऐसी स्तिथि में अतिथि शिक्षकों को प्रशासन द्वारा ज्ञापन लेकर वापस भेजने हेतु दबाव बनाया जा रहा था लेकिन आप नेत्री तरुणा साबे के बल देने पर लगातार प्रत्यक्ष बात करने की मंशा को लेकर अतिथि शिक्षक हजारों की संख्या में तरुणा साबे बेदरकर के साथ रात 8 बजे तक निवास को घेर कर डंटे रहे। तब प्रशासन ने प्रभाव में आकर दूसरे दिन दीपक बैज जी के साथ बैठक कराने की लिखित आस्वासन देने पर रात 9 बजे सभी लोग वहां से प्रर्दशन को समाप्त किया।
आम आदमी पार्टी नेत्री तरुणा साबे ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में रहते इनकी मांगो पर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो ठीक नही तो 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल की गारंटी की तहत इस सभी कच्चे शिक्षकों को हम पक्का करेंगे।