बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:ग्राम जाता में हाइवा ने बच्ची को कुचला ..मौके पर ही बच्ची की मौत...सड़क किनारे अतिक्रमण बहुत बड़ा कारण..हाईवा मौके से फरार..साजा थाना का मामला




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाता में शाम को एक सड़क दुर्घटना से 05 साल की एक बच्ची की मौत
बता दे की शाम 06.30 बजे सड़क किनारे खेल रहे बच्ची को हाइवा ने अपने चपेट मे ले लिया घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हाईवा मौके से फरार हो गया सुचना मिलने पर साजा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पुछताछ कर रहे है और जानकारी मिली है की हाईवा साजा से गंडई की ओर जा रहा था
Nayabharat.live
ज्ञात हो की जाता से गंडई और खम्हरिया मार्ग मे ग्रामीणों द्वारा किये अतिक्रमण का दुष्प्रभाव दिखने लगा है सड़क किनारे हुए अतिक्रमण के चलते ही वाहनों को आवागमन मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों द्वारा प्राप्त खबर के अनुसार बच्ची की उम्र 05 वर्ष बताई जा रही है गांव के रहने वाले चुनू के नतनिन बताया जा रहा है अतिक्रमण पर न तो पीडब्ल्यू ध्यान दे रही है और न ही ग्राम पंचायत